Thursday, August 21, 2008

JOKE

पुलिस की नौकरी के लिए मनोज इंटरव्यू देने गया
पुलिस (मनोज से - बिना लाठी या गोली चलाए भीड़ को तितर बितर करना हो तो, क्या करोगे?
मनोज (पुलिस से) - मैं झोली फैलाकर चंदा मांगने लगूंगा।

पत्नी (पति से) - मैंने सुना है कि एक पति ने केवल मायके से साइकिल ना मिलने पर अपनी पत्नी को छोड़ दिया, तुम तो ऐसे नहीं हो ना?
पति (पत्नी से) - नहीं डार्रि्लग, मैं इतना गिरा हुआ नहीं हूं। मैं तो कार से कम पर मानूंगा ही नहीं।

संता सिंह अपनी बीवी का अंतिम संस्कार कर के आ रहा था।
अचानक बिजली चमकी, तूफान आया और बारिश शुरू हो गई।
संता बोला, लगता है ऊपर पहुंच गई।

एक आदमी को सर्दी जुकाम ने बुरी तरह जकड़ लिया। उसके डॉक्टर ने उसे कुछ गोलियां दीं पर आराम नहीं मिला।
दूसरी बार जब डॉक्टर ने उसे कुछ इंजेक्शन दिये पर उनसे भी कोई फायदा नहीं हुआ। तीसरी बार जब वह डॉक्टर के पास पहुंचा तो डॉक्टर ने उससे कहा- घर जाओ और गरम पानी से अच्छी तरह नहाओ। जैसे ही नहाना खत्म हो तुरंत कूलर चला कर उसके सामने खड़े हो जाना।
लेकिन डॉक्टर, इससे तो मुझे निमोनिया हो जायेगा।- मरीज ने प्रतिवाद किया।
मुझे पता है, डॉक्टर ने कहा, निमोनिया का इलाज मैं कर सकता हूं।

टीचर (छात्र से) - तुम स्कूल लेट क्यों आए?
छात्र (टीचर से) - सड़क पर एक आदमी का नोट गुम हो गया था।
टीचर - तो तुम उसकी मदद कर रहे थे।
छात्र - नहीं, मैं वहां से उसके जाने का इंतजार कर रहा था। नोट मेरे पैरों के नीचे जो था।

एक युवक नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया। इंटरव्यू की समाप्ति पर साक्षात्कारकर्ता ने उससे आखिरी सवाल पूछा- आप कितने वेतन की अपेक्षा रखते हैं?
युवक ने जवाब दिया- यही कोई पांच लाख रुपए सालाना के आसपास वेतन और उसी अनुसार भत्ते।
साक्षात्कारकर्ता- अच्छा ये बताओ अगर तुम्हें दस लाख रुपए सालाना वेतन करीब पांच लाख रुपए के आसपास भत्ते, पॉश कॉलोनी में एक बंगला, आने-जाने के लिए एक होंडा सिटी और शहर से बाहर जाने पर मुफ्त हवाई यात्रा दी जाए तो तुम्हें मंजूर होगा।
युवक- यह क्या बात है। कही आप मजाक तो नहीं कर रहे?
साक्षात्कारकर्ता- हां, लेकिन मजाक पहले तुमने शुरु किया था।

source: www.in.jagarn.yahoo.com

Wednesday, August 20, 2008

Ek faqir maangne ke liye masjid ke baahar baitha raha ...
sab namaazi aankh bacha kar chale gaye ...usey kuch na mila ...
woh phir church gaya, phir mandir aur phir gurudware ...
lekin usko kissi ne kuch na diya ...
aakhir ek maikhane ke baahar aakar baith gaya ...
jo sharabi nikalta uske katorey mein kuch daal deta ...
uska katora noton se bhar gaya ...
faqir bola, "wah mere khuda... !!rahtey kahaan ho aur address kahaan ka dete ho .... "

Monday, August 11, 2008

पति (पत्नी से) - जब मैं सूट पहनकर जाता हूं, सब्जी वाला सब्जी मंहगी देता है। मैला कुर्ता पहन कर जाता हूं तो सब्जी सस्ती देता है। पत्नी (पति से) - तब तुम हाथ में कटोरी लेकर जाया करो, सब्जी मुफ्त मिल जाया करेगी।

डिलिवरी के टाइम डॉक्टर ने महिला से पूछा, क्या आप डिलिवरी के टाइम बच्चे के बाप को देखना पसंद करेंगे?
महिला बोली, नहीं, उसे मेरे पति पसंद नहीं करते!

पत्नी (पति से) - तुम मेरे लिए क्या-क्या कर सकते हो?
पति (पत्नी से) - कुछ भी कर सकता हूं, अपनी जान भी दे सकता हूं।
पत्नी - इतने दिनों से सुन रही हूं, आज यह काम कर ही दो।

पति (पत्नी से) - मेरा कोई फोन आए तो कहना मैं घर पर नहीं हूं।
अचानक फोन की घंटी बजी, पत्नी ने फोन उठाकर कहा वो अभी घर पर ही है।
पति ने खीजते हुए पत्नी से कहा, मना किया था फिर क्यों कहा।
पत्नी ने कहा, वह फोन मेरे लिए था।

कॉलेज के पहले दिन, प्राचार्य महोदय ने छात्रों को कॉलेज के नियम समझाये- कोई भी लड़का लड़कियों के हॉस्टल में नही जा सकेगा। इसी प्रकार कोई भी लड़की लड़कों के हॉस्टल में नहीं जा सकती। इस नियम का उल्लंघन करने पर पहली बार 100 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा।
दूसरी बार पकड़े जाने पर 200 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। इसी प्रकार यदि तीसरी बार पकड़े गये तो 1000 रुपये जुर्माना अदा करना होगा। किसी को इस बारे में कुछ पूछना है?
एक लड़के ने हाथ उठाया और पूछा, पूरे एक सत्र के लिए क्या देना होगा सर?

शिक्षक (मुन्ना भाई से) - गांधी जयंती के बारे में क्या जानते हो?
मुन्ना भाई (शिक्षक से) - गांधी जबरदस्त आदमी था, बाप-मां कसम। पर अपुन को यह नहीं मालूम कि यह जयंती कौन है।

दुकानदार (नौकर से) - इस दुकान में काम करना है तो एक बात हमेशा याद रखनी होगी कि ग्राहक हमेशा ठीक बोलता है। अब बताओ वह युवती क्या कह रही थी?
नौकर (दुकानदार से) - वह कह रही थी कि इस दुकान का मालिक गधा है।

प्रेमिका (प्रेमी से)- क्या तुम मुझे शादी के बाद भी इतना ही प्यार करोगे?
प्रेमी (प्रेमिका से)- हां, अगर तुम्हारा पति इजाजत दे तो..

एक बस में कुछ महिलाएं काफी देर से बातें कर रही थीं।
पिछली सीट पर बैठा आदमी परेशान होकर बोला, चुप हो जाइए और पहले वह बोलेगी जिसकी उम्र सबसे ज्यादा है।
उसके बाद वहां सन्नाटा छा गया।