Saturday, November 8, 2008

संता- ओ यार बंते, एक बात तो बता। अगर मुर्गी एक दिन में दो अंडे देती हैं, तो एक सप्ताह में कितने अंडे देगी?
बंता- ओ, संता तू इतना भी पढ़ा-लिखा नही। मुर्गी बारह अंडे देगी।
संता- कैसे यार? सप्ताह में तो सात ही दिन होते हैं, इस हिसाब से तो उसे चौदह अंडे देने चाहिए।
बंता- ओए नही यार, रविवार की छुटट्ी भी तो लेगी।


एक पति घबराया हुआ घर आया और बीवी से बोला- बेगम, आज मैं आफिस से आ रहा था कि रास्ते में एक गधा...।
इतने में उनकी बच्ची बोल उठी- मम्मी, श्याम ने मेरी गुडि़या तोड़ दी। पति ने फिर कहना शुरू किया, हाँतो बेगम, मैं कह रहा था कि रास्ते में एक गधा...।
इतने में उनका बेटा बोला- मम्मी, रीता ने मेरी कार तोड़ दी।
बीवी गुस्से में बोली- भगवान के लिए तुम सब चुप हो जाओ, मुझे पहले गधे की बात सुनने दो।

चमन लाल- डॉक्टर साहब, मैंने चाबी निगल ली।
डॉक्टर- कब?
चमन लाल- सर, करीब तीन महीने पहले।
डॉक्टर- तुम अब तक क्या कर रहे थे?
चमन लाल- में डुप्लीकेट चाबी इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन अब वो भी खो गई

चोर एक घर में चोरी करने गया, तिजोरी पर लिखा था- तिजोरी को तोड़ने की जरुरत नही, 345 नं. लगाओ और सामने वाला लाल बटन दबाओ, तिजोरी खुल जायेगी।
जैसे ही चोर ने बटन दबाया अलार्म बजा और पुलिस आई जाते वक्त चोर सेठ से बोला- आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया।

राम (श्याम से)- यार, ये बीवियां मायके जाकर भी हमेशा फोन क्यों करती रहती हैं ?
श्याम (राम से)- क्योंकि पति को याद रहे कि मुसीबत टली नहीं है, आने वाली है।

संग्रहालय का इंचार्ज (गुस्से में संता से)- तुम्हे पता है जो मूर्ति तुमने तोड़ी है वह पांच सौ साल पुरानी थी..!
संता- शुक्र है, मैंने तो सोचा था कि नई है..

एक दाह संस्कार में अजीब घटना देखी गई। स्त्री के शव के पीछे रोता हुआ पति, पीछे एक कुत्ता और उसके पीछे सैकड़ों आदमियों की लम्बी लाइन।
एक आदमी ने उत्सुकतावश रोते हुए आदमी से कहा, भाई क्या हुआ ये लोग इस तरह लाइन में क्यों चल रहे हैं?
पति- मेरी पत्नी का देहांत कुत्ते के काटने से हुआ। लोगों की लाइन एक बार कुत्ते को अपने-अपने घर ले जाने के लिए लगी है।

Source: http://in.jagran.yahoo.com/gudgudee/?category=5