Monday, September 29, 2008
एक आदमी और उसकी पत्नी में अनबन हो गई और उन्होंने एक दूसरे से बोलना बंद कर दिया। एक दिन आदमी को सुबह 5 बजे की रेलगाड़ी से कहीं जाना था। इसके लिये 4 बजे जागना जरूरी था लेकिन वह भी पहले नहीं बोलना चाहता था। लिहाजा उसने कागज पर नोट लिखा - ''मुझे 4 बजे जगा देना।'' और पत्नी के सिरहाने रख दिया । सुबह जब वह उठा तो 9 बज रहे थे। उसकी ट्रेन छूट चुकी थी। गुस्से से भन्नाया हुआ वह पत्नी पर चिल्लाने ही वाला था कि उसकी नजर सिरहाने रखे कागज के टुकड़े पर पडी जिस पर लिखा हुआ था - ''4 बज गये हैं। जाग जाइये।''
Friday, September 5, 2008
रोहन (रीमा से)-लगता है हम दोनों एकसाथ नहीं रह सकते।
रीमा (रोहन से)-क्या मेरे पापा से मिल कर आए हो।
रोहन-नहीं मैं तुम्हारी छोटी बहन से मिला था।
एक महिला ने एक चित्रकार से अपना एक सुंदर पोट्रेट बनवाया जिसमें उसे ढेरों बेशकीमती गहनों से लदा फदा दिखाया था। उसकी एक सहेली ने पूछा, तुम तो कभी इतने सारे गहने नही पहनती फिर तुम्हारी इस तस्वीर पर इतने गहने क्यों?
क्योंकि यदि मैं मर गई और मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली तो मेरी इस तस्वीर को देखकर पति की दूसरी बीवी पागल हो जाएगी और पति का जीना हराम कर देगी। महिला ने मुस्कुरा कर जवाब दिया।
सेठ जी (नौकर से): इस दुकान में अगर काम करना है तो एक बात हमेशा याद रखनी होगी कि ग्राहक हमेशा ठीक बोलता है। अब बताओ वह युवती क्या कह रही थी?
नौकर (सेठ से): वह कह रही थी कि इस दुकान का मालिक गधा है।
अध्यापक (अजीत से)-अच्छे काम करने वाले सदा स्वर्ग में जाते है, बताओ तुम कहां जाओगे?
अजीत (अध्यापक से)-जाने को तो मै कहीं भी जा सकता था, पर मां ने स्कूल से सीधा घर आने को कहा है।
source: www.in.jagran.com
रीमा (रोहन से)-क्या मेरे पापा से मिल कर आए हो।
रोहन-नहीं मैं तुम्हारी छोटी बहन से मिला था।
एक महिला ने एक चित्रकार से अपना एक सुंदर पोट्रेट बनवाया जिसमें उसे ढेरों बेशकीमती गहनों से लदा फदा दिखाया था। उसकी एक सहेली ने पूछा, तुम तो कभी इतने सारे गहने नही पहनती फिर तुम्हारी इस तस्वीर पर इतने गहने क्यों?
क्योंकि यदि मैं मर गई और मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली तो मेरी इस तस्वीर को देखकर पति की दूसरी बीवी पागल हो जाएगी और पति का जीना हराम कर देगी। महिला ने मुस्कुरा कर जवाब दिया।
सेठ जी (नौकर से): इस दुकान में अगर काम करना है तो एक बात हमेशा याद रखनी होगी कि ग्राहक हमेशा ठीक बोलता है। अब बताओ वह युवती क्या कह रही थी?
नौकर (सेठ से): वह कह रही थी कि इस दुकान का मालिक गधा है।
अध्यापक (अजीत से)-अच्छे काम करने वाले सदा स्वर्ग में जाते है, बताओ तुम कहां जाओगे?
अजीत (अध्यापक से)-जाने को तो मै कहीं भी जा सकता था, पर मां ने स्कूल से सीधा घर आने को कहा है।
source: www.in.jagran.com
मेजर- इतना ज्यादा क्यों पीते हो? तुम्हें खबर है कि अगर तुम्हारा रिकार्ड अच्छा रहा होता तो अब तक तुम सूबेदार बन गये होते।
जवान- माफ कीजिये सर, मगर बात यह है कि जब दो घूंट मेरे अन्दर पहुंच जाती है तो मैं अपने आपको कर्नल समझने लगता हूं।
संता (बीवी से): तुम कौन हो?
बीवी (संता से): तुम अपनी बीवी को भूल गए तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?
संता: नशा हर गम को भुला देता है..
पति (पत्नी से) - फिर वही बैंगन, तुम्हें शायद मालूम नहीं कि ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है।
पत्नी (पति से) - यह बात तो तुम्हें पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी।
अध्यापक (छात्र से)- बाबर भारत में कब आया?
छात्र (अध्यापक से)- पता नही सर।
अध्यापक- बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।
छात्र- मैंने सोचा, शायद वह उसका फोन नम्बर है।
एक महिला (थर्मामीटर गलत पढ़कर फोन पर): डॉक्टर साहब, कृपया जल्दी आइए। मेरे पति को टेम्परेचर 120 है।
डॉक्टर: अगर ऐसा है तो फिर मेरा काम नहीं! आप फायर ब्रिगेड को फोन कीजिए।
source: www.in.jagran.com
जवान- माफ कीजिये सर, मगर बात यह है कि जब दो घूंट मेरे अन्दर पहुंच जाती है तो मैं अपने आपको कर्नल समझने लगता हूं।
संता (बीवी से): तुम कौन हो?
बीवी (संता से): तुम अपनी बीवी को भूल गए तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?
संता: नशा हर गम को भुला देता है..
पति (पत्नी से) - फिर वही बैंगन, तुम्हें शायद मालूम नहीं कि ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है।
पत्नी (पति से) - यह बात तो तुम्हें पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी।
अध्यापक (छात्र से)- बाबर भारत में कब आया?
छात्र (अध्यापक से)- पता नही सर।
अध्यापक- बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।
छात्र- मैंने सोचा, शायद वह उसका फोन नम्बर है।
एक महिला (थर्मामीटर गलत पढ़कर फोन पर): डॉक्टर साहब, कृपया जल्दी आइए। मेरे पति को टेम्परेचर 120 है।
डॉक्टर: अगर ऐसा है तो फिर मेरा काम नहीं! आप फायर ब्रिगेड को फोन कीजिए।
source: www.in.jagran.com
Subscribe to:
Posts (Atom)