कॉलेज के पहले दिन, प्राचार्य महोदय ने छात्रों को कॉलेज के नियम समझाये- कोई भी लड़का लड़कियों के हॉस्टल में नही जा सकेगा। इसी प्रकार कोई भी लड़की लड़कों के हॉस्टल में नहीं जा सकती। इस नियम का उल्लंघन करने पर पहली बार 100 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा।
दूसरी बार पकड़े जाने पर 200 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। इसी प्रकार यदि तीसरी बार पकड़े गये तो 1000 रुपये जुर्माना अदा करना होगा। किसी को इस बारे में कुछ पूछना है?
एक लड़के ने हाथ उठाया और पूछा, पूरे एक सत्र के लिए क्या देना होगा सर?
शिक्षक (मुन्ना भाई से) - गांधी जयंती के बारे में क्या जानते हो?
मुन्ना भाई (शिक्षक से) - गांधी जबरदस्त आदमी था, बाप-मां कसम। पर अपुन को यह नहीं मालूम कि यह जयंती कौन है।
दुकानदार (नौकर से) - इस दुकान में काम करना है तो एक बात हमेशा याद रखनी होगी कि ग्राहक हमेशा ठीक बोलता है। अब बताओ वह युवती क्या कह रही थी?
नौकर (दुकानदार से) - वह कह रही थी कि इस दुकान का मालिक गधा है।
प्रेमिका (प्रेमी से)- क्या तुम मुझे शादी के बाद भी इतना ही प्यार करोगे?
प्रेमी (प्रेमिका से)- हां, अगर तुम्हारा पति इजाजत दे तो..
एक बस में कुछ महिलाएं काफी देर से बातें कर रही थीं।
पिछली सीट पर बैठा आदमी परेशान होकर बोला, चुप हो जाइए और पहले वह बोलेगी जिसकी उम्र सबसे ज्यादा है।
उसके बाद वहां सन्नाटा छा गया।
No comments:
Post a Comment