पति (पत्नी से) - जब मैं सूट पहनकर जाता हूं, सब्जी वाला सब्जी मंहगी देता है। मैला कुर्ता पहन कर जाता हूं तो सब्जी सस्ती देता है। पत्नी (पति से) - तब तुम हाथ में कटोरी लेकर जाया करो, सब्जी मुफ्त मिल जाया करेगी।
डिलिवरी के टाइम डॉक्टर ने महिला से पूछा, क्या आप डिलिवरी के टाइम बच्चे के बाप को देखना पसंद करेंगे?
महिला बोली, नहीं, उसे मेरे पति पसंद नहीं करते!
पत्नी (पति से) - तुम मेरे लिए क्या-क्या कर सकते हो?
पति (पत्नी से) - कुछ भी कर सकता हूं, अपनी जान भी दे सकता हूं।
पत्नी - इतने दिनों से सुन रही हूं, आज यह काम कर ही दो।
पति (पत्नी से) - मेरा कोई फोन आए तो कहना मैं घर पर नहीं हूं।
अचानक फोन की घंटी बजी, पत्नी ने फोन उठाकर कहा वो अभी घर पर ही है।
पति ने खीजते हुए पत्नी से कहा, मना किया था फिर क्यों कहा।
पत्नी ने कहा, वह फोन मेरे लिए था।
No comments:
Post a Comment