1) शिक्षक (सोनू से)- तुम गणित में फेल हो गए हो।
सोनू (शिक्षक से)- मैं क्या करता, आपने ही गलत पढ़ाया।
कभी 4 और 4 आठ बताया, कभी 6 और 2 आठ बताया और कभी 5 और 3 आठ बताया।
2) भिखारी (कंजूस से)- पचास पैसे दे दो भैया, मैंने तीन दिन से खाना नहीं खाया है।
कंजूस (भिखारी से)- दस रुपये दूंगा, पहले ये तो बता पचास पैसे में खाना कहां मिलता है।
3) डॉक्टर (रोगी से)- आपका और आपकी बीवी का ब्लड ग्रुप एक ही है?
रोगी (डॉक्टर से)- होगा जरूर होगा, पिछले पच्चीस साल से मेरा खून जो पी रही है।
4 थप्पड़ मारने पर नाराज पत्नी से पति ने मनाने के अंदाज में कहा कि आदमी उसे ही मारता है जिसे वो प्यार करता है।
इस बात पर पत्नी ने पति को दो थप्पड़ जड़ दिए।
पति (चौंककर)- तुमने क्यों मारा?
पत्नी- आप क्या समझते हैं कि मैं आपसे प्यार नहीं करती।
Tuesday, February 17, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment