Saturday, November 8, 2008

संता- ओ यार बंते, एक बात तो बता। अगर मुर्गी एक दिन में दो अंडे देती हैं, तो एक सप्ताह में कितने अंडे देगी?
बंता- ओ, संता तू इतना भी पढ़ा-लिखा नही। मुर्गी बारह अंडे देगी।
संता- कैसे यार? सप्ताह में तो सात ही दिन होते हैं, इस हिसाब से तो उसे चौदह अंडे देने चाहिए।
बंता- ओए नही यार, रविवार की छुटट्ी भी तो लेगी।


एक पति घबराया हुआ घर आया और बीवी से बोला- बेगम, आज मैं आफिस से आ रहा था कि रास्ते में एक गधा...।
इतने में उनकी बच्ची बोल उठी- मम्मी, श्याम ने मेरी गुडि़या तोड़ दी। पति ने फिर कहना शुरू किया, हाँतो बेगम, मैं कह रहा था कि रास्ते में एक गधा...।
इतने में उनका बेटा बोला- मम्मी, रीता ने मेरी कार तोड़ दी।
बीवी गुस्से में बोली- भगवान के लिए तुम सब चुप हो जाओ, मुझे पहले गधे की बात सुनने दो।

चमन लाल- डॉक्टर साहब, मैंने चाबी निगल ली।
डॉक्टर- कब?
चमन लाल- सर, करीब तीन महीने पहले।
डॉक्टर- तुम अब तक क्या कर रहे थे?
चमन लाल- में डुप्लीकेट चाबी इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन अब वो भी खो गई

चोर एक घर में चोरी करने गया, तिजोरी पर लिखा था- तिजोरी को तोड़ने की जरुरत नही, 345 नं. लगाओ और सामने वाला लाल बटन दबाओ, तिजोरी खुल जायेगी।
जैसे ही चोर ने बटन दबाया अलार्म बजा और पुलिस आई जाते वक्त चोर सेठ से बोला- आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया।

राम (श्याम से)- यार, ये बीवियां मायके जाकर भी हमेशा फोन क्यों करती रहती हैं ?
श्याम (राम से)- क्योंकि पति को याद रहे कि मुसीबत टली नहीं है, आने वाली है।

संग्रहालय का इंचार्ज (गुस्से में संता से)- तुम्हे पता है जो मूर्ति तुमने तोड़ी है वह पांच सौ साल पुरानी थी..!
संता- शुक्र है, मैंने तो सोचा था कि नई है..

एक दाह संस्कार में अजीब घटना देखी गई। स्त्री के शव के पीछे रोता हुआ पति, पीछे एक कुत्ता और उसके पीछे सैकड़ों आदमियों की लम्बी लाइन।
एक आदमी ने उत्सुकतावश रोते हुए आदमी से कहा, भाई क्या हुआ ये लोग इस तरह लाइन में क्यों चल रहे हैं?
पति- मेरी पत्नी का देहांत कुत्ते के काटने से हुआ। लोगों की लाइन एक बार कुत्ते को अपने-अपने घर ले जाने के लिए लगी है।

Source: http://in.jagran.yahoo.com/gudgudee/?category=5

Monday, September 29, 2008

एक आदमी और उसकी पत्नी में अनबन हो गई और उन्होंने एक दूसरे से बोलना बंद कर दिया। एक दिन आदमी को सुबह 5 बजे की रेलगाड़ी से कहीं जाना था। इसके लिये 4 बजे जागना जरूरी था लेकिन वह भी पहले नहीं बोलना चाहता था। लिहाजा उसने कागज पर नोट लिखा - ''मुझे 4 बजे जगा देना।'' और पत्नी के सिरहाने रख दिया । सुबह जब वह उठा तो 9 बज रहे थे। उसकी ट्रेन छूट चुकी थी। गुस्से से भन्नाया हुआ वह पत्नी पर चिल्लाने ही वाला था कि उसकी नजर सिरहाने रखे कागज के टुकड़े पर पडी जिस पर लिखा हुआ था - ''4 बज गये हैं। जाग जाइये।''

Friday, September 5, 2008

रोहन (रीमा से)-लगता है हम दोनों एकसाथ नहीं रह सकते।
रीमा (रोहन से)-क्या मेरे पापा से मिल कर आए हो।
रोहन-नहीं मैं तुम्हारी छोटी बहन से मिला था।

एक महिला ने एक चित्रकार से अपना एक सुंदर पोट्रेट बनवाया जिसमें उसे ढेरों बेशकीमती गहनों से लदा फदा दिखाया था। उसकी एक सहेली ने पूछा, तुम तो कभी इतने सारे गहने नही पहनती फिर तुम्हारी इस तस्वीर पर इतने गहने क्यों?
क्योंकि यदि मैं मर गई और मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली तो मेरी इस तस्वीर को देखकर पति की दूसरी बीवी पागल हो जाएगी और पति का जीना हराम कर देगी। महिला ने मुस्कुरा कर जवाब दिया।

सेठ जी (नौकर से): इस दुकान में अगर काम करना है तो एक बात हमेशा याद रखनी होगी कि ग्राहक हमेशा ठीक बोलता है। अब बताओ वह युवती क्या कह रही थी?
नौकर (सेठ से): वह कह रही थी कि इस दुकान का मालिक गधा है।

अध्यापक (अजीत से)-अच्छे काम करने वाले सदा स्वर्ग में जाते है, बताओ तुम कहां जाओगे?
अजीत (अध्यापक से)-जाने को तो मै कहीं भी जा सकता था, पर मां ने स्कूल से सीधा घर आने को कहा है।
source: www.in.jagran.com
मेजर- इतना ज्यादा क्यों पीते हो? तुम्हें खबर है कि अगर तुम्हारा रिकार्ड अच्छा रहा होता तो अब तक तुम सूबेदार बन गये होते।
जवान- माफ कीजिये सर, मगर बात यह है कि जब दो घूंट मेरे अन्दर पहुंच जाती है तो मैं अपने आपको कर्नल समझने लगता हूं।

संता (बीवी से): तुम कौन हो?
बीवी (संता से): तुम अपनी बीवी को भूल गए तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?
संता: नशा हर गम को भुला देता है..

पति (पत्नी से) - फिर वही बैंगन, तुम्हें शायद मालूम नहीं कि ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है।
पत्नी (पति से) - यह बात तो तुम्हें पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी।

अध्यापक (छात्र से)- बाबर भारत में कब आया?
छात्र (अध्यापक से)- पता नही सर।
अध्यापक- बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।
छात्र- मैंने सोचा, शायद वह उसका फोन नम्बर है।

एक महिला (थर्मामीटर गलत पढ़कर फोन पर): डॉक्टर साहब, कृपया जल्दी आइए। मेरे पति को टेम्परेचर 120 है।
डॉक्टर: अगर ऐसा है तो फिर मेरा काम नहीं! आप फायर ब्रिगेड को फोन कीजिए।
source: www.in.jagran.com

Thursday, August 21, 2008

JOKE

पुलिस की नौकरी के लिए मनोज इंटरव्यू देने गया
पुलिस (मनोज से - बिना लाठी या गोली चलाए भीड़ को तितर बितर करना हो तो, क्या करोगे?
मनोज (पुलिस से) - मैं झोली फैलाकर चंदा मांगने लगूंगा।

पत्नी (पति से) - मैंने सुना है कि एक पति ने केवल मायके से साइकिल ना मिलने पर अपनी पत्नी को छोड़ दिया, तुम तो ऐसे नहीं हो ना?
पति (पत्नी से) - नहीं डार्रि्लग, मैं इतना गिरा हुआ नहीं हूं। मैं तो कार से कम पर मानूंगा ही नहीं।

संता सिंह अपनी बीवी का अंतिम संस्कार कर के आ रहा था।
अचानक बिजली चमकी, तूफान आया और बारिश शुरू हो गई।
संता बोला, लगता है ऊपर पहुंच गई।

एक आदमी को सर्दी जुकाम ने बुरी तरह जकड़ लिया। उसके डॉक्टर ने उसे कुछ गोलियां दीं पर आराम नहीं मिला।
दूसरी बार जब डॉक्टर ने उसे कुछ इंजेक्शन दिये पर उनसे भी कोई फायदा नहीं हुआ। तीसरी बार जब वह डॉक्टर के पास पहुंचा तो डॉक्टर ने उससे कहा- घर जाओ और गरम पानी से अच्छी तरह नहाओ। जैसे ही नहाना खत्म हो तुरंत कूलर चला कर उसके सामने खड़े हो जाना।
लेकिन डॉक्टर, इससे तो मुझे निमोनिया हो जायेगा।- मरीज ने प्रतिवाद किया।
मुझे पता है, डॉक्टर ने कहा, निमोनिया का इलाज मैं कर सकता हूं।

टीचर (छात्र से) - तुम स्कूल लेट क्यों आए?
छात्र (टीचर से) - सड़क पर एक आदमी का नोट गुम हो गया था।
टीचर - तो तुम उसकी मदद कर रहे थे।
छात्र - नहीं, मैं वहां से उसके जाने का इंतजार कर रहा था। नोट मेरे पैरों के नीचे जो था।

एक युवक नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया। इंटरव्यू की समाप्ति पर साक्षात्कारकर्ता ने उससे आखिरी सवाल पूछा- आप कितने वेतन की अपेक्षा रखते हैं?
युवक ने जवाब दिया- यही कोई पांच लाख रुपए सालाना के आसपास वेतन और उसी अनुसार भत्ते।
साक्षात्कारकर्ता- अच्छा ये बताओ अगर तुम्हें दस लाख रुपए सालाना वेतन करीब पांच लाख रुपए के आसपास भत्ते, पॉश कॉलोनी में एक बंगला, आने-जाने के लिए एक होंडा सिटी और शहर से बाहर जाने पर मुफ्त हवाई यात्रा दी जाए तो तुम्हें मंजूर होगा।
युवक- यह क्या बात है। कही आप मजाक तो नहीं कर रहे?
साक्षात्कारकर्ता- हां, लेकिन मजाक पहले तुमने शुरु किया था।

source: www.in.jagarn.yahoo.com

Wednesday, August 20, 2008

Ek faqir maangne ke liye masjid ke baahar baitha raha ...
sab namaazi aankh bacha kar chale gaye ...usey kuch na mila ...
woh phir church gaya, phir mandir aur phir gurudware ...
lekin usko kissi ne kuch na diya ...
aakhir ek maikhane ke baahar aakar baith gaya ...
jo sharabi nikalta uske katorey mein kuch daal deta ...
uska katora noton se bhar gaya ...
faqir bola, "wah mere khuda... !!rahtey kahaan ho aur address kahaan ka dete ho .... "

Monday, August 11, 2008

पति (पत्नी से) - जब मैं सूट पहनकर जाता हूं, सब्जी वाला सब्जी मंहगी देता है। मैला कुर्ता पहन कर जाता हूं तो सब्जी सस्ती देता है। पत्नी (पति से) - तब तुम हाथ में कटोरी लेकर जाया करो, सब्जी मुफ्त मिल जाया करेगी।

डिलिवरी के टाइम डॉक्टर ने महिला से पूछा, क्या आप डिलिवरी के टाइम बच्चे के बाप को देखना पसंद करेंगे?
महिला बोली, नहीं, उसे मेरे पति पसंद नहीं करते!

पत्नी (पति से) - तुम मेरे लिए क्या-क्या कर सकते हो?
पति (पत्नी से) - कुछ भी कर सकता हूं, अपनी जान भी दे सकता हूं।
पत्नी - इतने दिनों से सुन रही हूं, आज यह काम कर ही दो।

पति (पत्नी से) - मेरा कोई फोन आए तो कहना मैं घर पर नहीं हूं।
अचानक फोन की घंटी बजी, पत्नी ने फोन उठाकर कहा वो अभी घर पर ही है।
पति ने खीजते हुए पत्नी से कहा, मना किया था फिर क्यों कहा।
पत्नी ने कहा, वह फोन मेरे लिए था।

कॉलेज के पहले दिन, प्राचार्य महोदय ने छात्रों को कॉलेज के नियम समझाये- कोई भी लड़का लड़कियों के हॉस्टल में नही जा सकेगा। इसी प्रकार कोई भी लड़की लड़कों के हॉस्टल में नहीं जा सकती। इस नियम का उल्लंघन करने पर पहली बार 100 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा।
दूसरी बार पकड़े जाने पर 200 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। इसी प्रकार यदि तीसरी बार पकड़े गये तो 1000 रुपये जुर्माना अदा करना होगा। किसी को इस बारे में कुछ पूछना है?
एक लड़के ने हाथ उठाया और पूछा, पूरे एक सत्र के लिए क्या देना होगा सर?

शिक्षक (मुन्ना भाई से) - गांधी जयंती के बारे में क्या जानते हो?
मुन्ना भाई (शिक्षक से) - गांधी जबरदस्त आदमी था, बाप-मां कसम। पर अपुन को यह नहीं मालूम कि यह जयंती कौन है।

दुकानदार (नौकर से) - इस दुकान में काम करना है तो एक बात हमेशा याद रखनी होगी कि ग्राहक हमेशा ठीक बोलता है। अब बताओ वह युवती क्या कह रही थी?
नौकर (दुकानदार से) - वह कह रही थी कि इस दुकान का मालिक गधा है।

प्रेमिका (प्रेमी से)- क्या तुम मुझे शादी के बाद भी इतना ही प्यार करोगे?
प्रेमी (प्रेमिका से)- हां, अगर तुम्हारा पति इजाजत दे तो..

एक बस में कुछ महिलाएं काफी देर से बातें कर रही थीं।
पिछली सीट पर बैठा आदमी परेशान होकर बोला, चुप हो जाइए और पहले वह बोलेगी जिसकी उम्र सबसे ज्यादा है।
उसके बाद वहां सन्नाटा छा गया।

Friday, June 13, 2008

Boy: I'm not rich like Rahul,
I don't even have a big car like Rahul,
but I really Luv U!
Girl: I luv u too,
but tell me more about Rahul.

It takes thousand workers 2 build a castle,
Million soldiers 2 protect a country,
but just One woman 2 make a Happy Home!
Let's Thank... KAAMWALI BAI*

Angry boss: Tumne kabhi Ullu dekha hai?
Executive (sar jhukate hue): Nahin sir.
Boss: Niche kya dekh rahe ho ? Meri taraf dekho.


Q: Agar do pipal ke Pedon ko ek rassi se bandh diya jaye to us rassi ko kya kahenge?
A: Us rassi ko bolengey NOKIA - Connecting pipal

Ek yug tha jab log apne ghar ke dwar pe likhte the:
ATITHI DEVO BHAVA
Phir likha: SHUBH LABH
Phir likhne lage: U R WELCOME
Aur ab likhte hain: KUTTON SE SAVDHAN


Khuda kare tujhe khushiyan hazaar mile,
mujhse bhi achche yaar mile,
meri galfriend tujhe raakhi baandhe aur tujhe ek aur behan ka pyar mile****

Tuesday, June 10, 2008

Heloo JI APKO KABHI PYAR NAHI HUA?
Helooo- 0 YAAR HUA THA
PAR WO MANTI HI NAHI THII
LOVE U KEHTI THI
PATA NAHI YE "U" KAUN HAI
A MAN WAS SLEEPING IN HIS HOUSE AFTER COMPLETING TARGET SETTING PROCESS WITH HIS BOSS ON 31ST May, 2008
SUDDENLY YAMARAJ APPEARED & SAID,
"GO OUT & ENJOY .
YOU WILL GO ON PROGRESSING : NO HARM WILL HAPPEN TO YOU FOR THE NEXT 10 YEAR
"He was very happy & enjoyingSuddenly he MET WITH AN ACCIDENT & DIED.
IN HEAVEN, HE ASKED YAMRAJ," WHY DID YOU LIE TO ME ??? "
" SORRY SON , APPRAISAL TIME , HAD TO ACHIEVE MY TARGET ....... ....... "